किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ अलग अलग स्थानों से दो लोगो को गिरफ्तार किया है।पहली कारवाई में कोचाधामन थाना क्षेत्र में गस्त कर रही टीम ने रहमतपाड़ा के समीप एक तेजरफ्तार बाइक को संदेह के आधार पर रोका। हालांकि इस दौरान बाइक सवार जौकी अररिया निवासी सुमित साह ने टीम को चकमा देने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन बीआर 11 एच 6721 नंबर की अपाची बाइक में बंधे बोरे की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड की 27.780 लीटर विदेशी शराब बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
जबकि एक अन्य कारवाई में एमजीएम रोड पर घात लगाकर बैठी टीम ने बंगाल से शराब कर ला रहे व्यक्ति को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 300 एम एल देशी शराब बरामद किया गया। जांच के दौरान रेलवे कॉलोनी निवासी आरोपी राजू पासवान को शराब के नशे में पाए जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।