किशनगंज :रेलिंग तोड़ कर पुल से नीचे गिरा ट्रक,बाल बाल बचे चालक एवं खलासी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

गुरुवार को बड़ा सुहागी गांव के निकट बालू से लदा ऑवर लौड ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के ऊपर लगे पिलरों को तोड़ते हुए पुल के नीचे गिर गया। इस दौरान ट्रक चालक व खलासी सुरक्षित बच निकले। ग्रामीणों के मुताविक पोठिया थाना क्षेत्र के किशनगंज ठाकुरगंज सड़क स्थित सुहागी भंगापुल पर अल्हे सुबह यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब ठाकुरगंज की ओर से एक बालु से लदा ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था ।

क्षमता से अधिक बालू लोड रहने के कारण पुल पर चालक का संतुलन बिगड़ गया। और पुल के ऊपर लगे रेलिंग को तोड़ते हुए ट्रक दस फीट नीचे गिर गई। हलांकि चालक ओर खलासी ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

इधर पोठिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल पर चौकीदार को तैनात कर दिया है। वंही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की दिन रात बालू से लदे ओवर लौड ट्रक व डंफरो के परिचालन से राहगीर हमेशा भयभीत रहते है।

किशनगंज :रेलिंग तोड़ कर पुल से नीचे गिरा ट्रक,बाल बाल बचे चालक एवं खलासी

error: Content is protected !!