कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के नजरपुर पंचायत के मध्य विद्यालय भेभरा में आयोजित प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में कूट्टी पंचायत के धनसोना गांव के कई लोगों ने भूमि से जुड़े समस्या को लेकर आवेदन किया।धनसोना गांव निवासी नूर आलम,जमीरुल इस्लाम, महबूब आलम इत्यादि ने आवेदन सोंपने के बाद बताया कि उन लोगों के पुस्तैनी जमीन के दस्तवेज के साथ छेड़छाड़ किया गया है।
जिन लोगों का नाम खतियान में दर्ज नहीं है उन लोगों का पूर्व के राजस्व कर्मचारी के द्वारा पंजी टू में फर्जी जमाबंदी खोल दिया है जो जांच का विषय है। वहीं इस संदर्भ में अंचल निरीक्षक कौसर आलम ने कहा कि आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी राजदीप व अन्य कर्मी मौजूद थे।
Post Views: 160