कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के जनता कन्हैयाबाड़ी स्थित होटल संचालक रमेश कुमार सिन्हा की ओर से शुक्रवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए।इस अवसर पर सूफी इजहारुल हक ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना बहुत बड़ी नेकी है। रोजेदार को इफ्तार कराने से एक रोजे के बराबर सवाब मिलता है।
उन्होंने कहा कि किशनगंज की यही एक सुंदरता और खासियत है कि यहां सभी धर्म के लोग एक दूसरे के धर्म का आदर व सम्मान करते हैं। इफ्तार पार्टी में बड़ीजान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सफीर आलम, मजगामा पंचायत के पूर्व सरपंच अंसार आलम तेघरिया पंचायत के वार्ड सदस्य तारीक आलम राजद के युवा नेता रमीज रजा सोनू माॅडर्न पब्लिक स्कूल जनता के निदेशक अंसार आलम शिक्षक जयंत कुमार दास,शिक्षक दिलीप कुमार राय सामाजिक कार्यकर्ता अफरोज आलम, कपड़ा करोबारी एहतशाम अनवर,अकरम आलम मु बबलू , इम्तियाज आलम, नैय्यर आलम,सब्बीर आलम समेत बड़ी संख्या में रोजेदार मौजूद थे।