किशनगंज :युवक के दो हत्यारोपियों को पोठिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पोठिया प्रखंड के पियाकुडी गांव में बीते दिनों हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनू द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की कांड में संलिप्त दो आरोपियों यथा इरशाद और साहेब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब हो की पियाकुड़ी गांव में बीते 31 मार्च को घर से ले जाकर मकसब आलम की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

जिसके बाद मृतक के भाई राही अख्तर के द्वारा तौसीफ आलम ,गुल्लू सहित कुल दस लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी में जुटी हुई थी। जिसके बाद दो लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी डॉ इनामुल हक द्वारा बताया गया की हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।कांड के उद्भेदन में थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार मिश्र. पु०अ०नि० राजू कुमार, स०अ०नि० संजय प्रसाद राजभर, सिपाही मनीष कुमार, तकनीकी शाखा,
सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :युवक के दो हत्यारोपियों को पोठिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!