किशनगंज /ठाकुरगंज /प्रतिनिधि
भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर पूरे देश में 7 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा चलाया जा रहा है। पखवाड़े के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम में आज महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनुपम ठाकुर की अगुआई में ठाकुरगंज प्रखंड के पिपरी थान में समरसता भोज का आयोजन किया गया ।जिसमे सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं, समाजिक कार्यकर्ता एवं संगठन पदाधिकारियों सहित अन्य लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए भोज का आनंद लिया।

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने भोज उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा समाज में भेदभाव की खाई को पाटने का कार्य कर रही है। देश के अंदर अन्य दल के लोग समाज में जात पात की खाई खोदकर एक दूसरे को लड़ाने का कार्य किया है और आज हम उस खाई को भरने का कार्य कर रहे हैं हम सभी का लहू लाल है और समाज को एक करने के लिए हमें जो करना पड़ेगा वह करेंगे।
उन्होने कहा की हम सभी एक हैं समाज मे जाति के नाम पर जो अन्य दल के लोग बटवारा करके लाभ उठाने का काम कर रहे हैं उनके मंसूबों पर भारतीय जनता पार्टी पानी फेर रही है ।समरसता भोज का आयोजन महिला मोर्चा के द्वारा इसलिए किया गया है कि हम सभी एक साथ बैठकर इस दूरी को दूर कर सकें और समाज के अंदर एक बेहतर संदेश प्रस्तुत हो सके।उन्होंने कहा की जात पात की राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों की दुकानदारी चलने वाली नहीं है। इस मौके पर जिला महामंत्री बिजली सिंह , नगर अध्यक्ष अतुल , ग्रामीण अध्यक्ष धर्मलाल ,अमिता देवी, सुमित्रा देवी, सिकंदर मंडल,रवि मंडल, अजय राय उर्फ बंगाली, मुन्ना कुमार मंडल,विकाश मंडल अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।