किशनगंज :बहादुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी

रामनवमी, चैती छठ एवं दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को ले रविवार को बीडीओ एवं थानाअध्यक्ष की मौजूदगी में बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  इस शांति समिति बैठक में थाना क्षेत्र के सभी समुदाय के लोगों के साथ साथ श्रीराम भक्त मंडल द्वारा निकाले जाने वाली शोभायात्रा के आयोजन समिति की सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

वहीं समिति के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव से बैठक में सबों को अवगत कराया।
इस दौरान बीडीओ सुरेंद्र तांती ने उपस्थिति लोगों से शांतिपूर्ण रूप से रामनवमी, चैती दुर्गा एवं चैती छठ मानने की अपील की। उन्होंने कहा हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने थाना क्षेत्र में स्थापित चैती छठ पूजा घाटों और नगर क्षेत्र में सुभाषनगर मे आयोजित चैती दुर्गापूजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए महिला और पुरुष पुलिस बल तैनात करने की बात बताई। उन्होंने रामनवमी में निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान पटाखा, डीजे बजाने व आपत्तिजनक गीतों न बजाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि उक्त त्योहारों में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वाले शख्स के साथ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


वहीं थानाअध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बहादुरगंज थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में आस्था के महान पर्व रामनवमी और चैती छठ को शांति, सद्भाव और प्रेम भाईचारे के साथ मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय के पर्व त्योहार मात्र और केवल मात्र प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं। जिसका अनुपालन करना हम सबका दायित्व और कर्तव्य है।
वहीं इस दौरान नप बहादुरगंज के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुलाजिम अंसारी,सीओ अजय कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर शैलेंदर प्रसाद,वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा,संजय भारती,सीटूल सिन्हा,वार्ड पार्षद प्रतिनधि प्रिंस आजम, पूर्व वार्ड पार्षद राजीव सिन्हा,मुखिया संघ के अध्यक्ष रफीक आलम, किसलय सिन्हा के साथ ही साथ बहादुरगंज थाना मे पदस्थापित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

किशनगंज :बहादुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील