किशनगंज :तेघरिया सड़क कटिंग पर ग्रामीणों ने की पुल निर्माण की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ(किशनगंज)विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड के बैगना पंचायत अंतर्गत तेघरिया गांव स्थित तेघरिया से गिल्हनी जानेवाली सड़क कटिंग पर विगत 17 वर्षों से पुल की मांग की जा रही है,लेकिन इस सड़क कटिंग पर अबतक पुल नहीं बनने से स्थानीय ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञात हो कि तेघरिया से गिल्हनी जाने वाली सड़क झाला से निसन्द्रा तक जाने वाली मुख्य सड़क से जा कर गिल्हनी में मिलती है।

जहाँ से लोग टेढ़ागाछ-बहादुरगंज, किशनगंज आदि जगहों तक जाते हैं,लेकिन यहाँ कटिंग पर पुल नहीं रहने से लोगों को कटिंग पर बने जलाशय को पार करना मुश्किल हो रहा है।जिसके कारण उन्हें इस कटिंग पर बरसात भर केले के पेड़ से बने बेरा पर चढ़कर पार करना पड़ता है।जो अवाम के लिए मुश्किल है।

लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी दिनचर्या के जरूरत का काम करते हैं।तेघरिया,गिल्हनी,गड़गांव,रहमतपुर, बैगना,जनता,रूपनी गाँव के सैकड़ों लोगों का आवागमन इस होकर रोज हुआ करता है,फिर भी स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि ग्रामीणों द्वारा बार बार पुल की मांग को नजरअंदाज कर मौन हैं और अवाम आवागमन को लेकर परेशान है।

किशनगंज :तेघरिया सड़क कटिंग पर ग्रामीणों ने की पुल निर्माण की मांग

error: Content is protected !!