पौआखाली(किशनगंज)रणविजय
पौआखाली पुलिस को रविवार को विदेशी शराब की बरामदगी के साथ ही तीन युवकों को दबोचने में सफलता हाथ लगी है। दरअसल, रविवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे डाकबंगला चौक स्थित एनएच 327 ई पर गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने एक बाइक से विदेशी शराब की खेप बरामद की है,इसके साथ ही मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
एनएच पर पुलिस की अचानक कार्रवाई देख लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। बताया जाता है कि गुप्त सूचना मिलने के बाद ही थानाध्यक्ष ने डाकबंगला चौक में वाहन जाँच करनी शुरू कर दी। इसी बीच पकड़ाए बाइक को ठाकुरगंज की दिशा से आते देख पुलिस चौकस हो गई और बाइक चालक को रोकने का इशारा किया। जैसे ही बाइक चालक गति धीमी की वैसे ही पुलिस ने बाइक सवार से डिक्की की चाबी लेकर जब डिक्की खोला तो डिक्की में छुपाकर अंग्रेजी शराब रखी मिली। थानाध्यक्ष के मुताबिक रॉयल स्टैग के बोतलों को एक गिफ्ट पैक बनाकर अंदर छुपाकर ले जाया जा रहा था और बाकी शराब डिक्की में।
इस सम्बंध में और अधिक जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि जब्त शराब में तीन बोतल रॉयल स्टैग 750 मिलीलीटर, इम्पेरिएर ब्लू की 375 मिलीलीटर की आठ बोतलें, टेट्रा पैक 180 मिलीलीटर 22 पाउच बरामद की गई है,जिसकी कुल मात्रा नौ लीटर दो सौ दस मिलीलीटर है।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी पश्चिम बंगाल से शराब की खेप अपने इलाके में ले जा रहे थे,कि इसी बीच पुलिस को इसकी भनक लग गई।पुलिस ने जाल बिछाकर उक्त स्थल पर तीनों बाइक सवार आरोपियों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।तीनों आरोपित सोनू,बब्बन एवम सुभाष समेश्वर पंचायत के बिरनिया गांव थाना बहादुरगंज निवासी बताए जाते हैं।वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपितों के बाइक को जब्त करते हुए बिहार उत्पाद एवम मद्य निषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष के साथ एएसआई नागेन्द्र महतो पुलिस जीप चालक सिपाही नीतीश मिश्रा की अहम भूमिका रही है।वहीं एक अन्य मामलें में पौआखाली पुलिस ने बीते शनिवार को भी विशेष अभियान चलाकर थानाक्षेत्र के गोविंदपुर से छह लीटर देसी चुलाई शराब के साथ शंकर उरांव के साथ एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।