किशनगंज में आदिवासी समुदाय के लोगों ने रेल चक्का किया जाम राजधानी,महानंदा सहित कई ट्रेनें रुकी ।
रिपोर्ट :अब्दुल करीम
पूर्वोत्तर भारत का संपर्क द्वार कहे जाने वाले सीमावर्ती किशनगंज जिले में आदिवासी समुदाय के लोगों ने रेल चक्का जाम कर दिया ।जिससे राजधानी महानंदा सहित कई ट्रेनें घंटो तक विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही । बता दें कि आदिवासी सेंगल अभियान के बैनर तले रेल रोको कार्यक्रम पूर्व से ही निर्धारित था ।उसी क्रम में सैकडो की संख्या में आदिवासी समुदाय के पुरुष महिला पारंपरिक हथियारों से लैस होकर स्टेशन पहुंचे और चक्का जाम कर दिया ।इस दौरान लोगो ने झारखंड और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
आदिवासी नेता ने कहा की पारस नाथ पहाड़ी जो की हमारा पूजनीय स्थल है उसे जैन समाज को दे दिया गया है साथ ही सरना धर्म कोड लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। वही रेल रोको अभियान की सूचना के बाद मौके पर किशनगंज एसडीएम पहुंचे और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया तब जाकर करीब डेढ़ घंटे बाद लोगो ने प्रदर्शन समाप्त किया ।एसडीएम ने कहा जो इनकी मांग है उस मांग पत्र को राष्ट्रपति को भेजा जायेगा ।
वही स्टेशन मास्टर दीपक कुमार ने कहा कि जाम से कई ट्रेनें बाधित हुई है और राजधानी एक्सप्रेस एवम महानंदा एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटा से हटवार और दलखोला में रुकी हुई है । बता दे की आदिवासी सेंगल अभियान के द्वारा देश के चार राज्यों में आज रेल चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया है।