पोठिया(किशनगंज)इरफान
किशनगंज एसपी डॉ इनामूल हक मेगनु के निर्देश पर बुधवार को पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार के नेतृत्व में पोठिया पुलिस द्वारा पुलिस वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।इसी कड़ी के तहत बुधवार दोपहर 12 बजे से लेकर 1 बजे तक चिचुआबारी-इस्लामपुर मुख्य सड़क के चिचुआबारी चौक पर एसआई अमरेंद्र कुमार के मौजूदगी में सघन वाहन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक किया गया।
पोठिया पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया।पुलिस ने अधिकांस दोपहिया वाहनों की जांच की।इस दौरान डिक्की,गाड़ी नम्बर के साथ साथ कागजात की भी जांच की जा रही थी।जांच के क्रम में पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालको को हेलमेट पहनने,कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने,वाहन की गति में नियंत्रण रखने,वाहन के सभी कागजात को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
साथ ही बाइक पर तीन सवारों पर पुलिस की विशेष नजर रही।इस बाबत एसआई अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण व लोगों को वाहन चलाने समय हेलमेट का प्रयोग करने,एवं अन्य बातों से जागरूक करने के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।ओर यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।इस मौके पर पुलिसकर्मी राजेश कुमार,रूपेश कुमार,राजेश कुमार आदि मौजूद थें।

