किशनगंज /प्रतिनिधि
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन पद पर किसी योग्य व्यक्ति को जल्द मनोनित करने का आग्रह किया है। पूर्व विधायक कोचाधामन ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड में 31जनवरी 2022 से चैयरमेन का पद रिक्त है। दिसमबर 2022 तक श्री मनोज कुमार कार्यवाहक अध्यक्ष पद के अतिरिक्त प्रभार में थे। श्री मनोज कुमार के पूर्णियां प्रमंडल के आयुक्त के पद पर पदस्थापित होने के कारण फिलहाल बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का न तो कोई स्थाई चैयरमेन है न कोई कार्यवाहक चैयरमेन है जिस कारण मदरसा से संबंधित मामलों का निपटारा नहीं हो पा रहा है।

पूर्व विधायक कोचाधामन ने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द किसी योग्य व्यक्ति को बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पर मनोनित किया जाए ताकि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का काम सूचना रूप से हो सके। इसके अतिरिक्त जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर किशनगंज जिला अन्तर्गत डेरामारी मोजाबारी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में सृजित 52 पदों पर जल्द बहाली प्रक्रिया पूरी कर अप्रैल 2023 से शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने की मांग की है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार 04 फरवरी 2023 को समाधान यात्रा के क्रम में बिहार के पहले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी का लोकार्पण करने वाले हैं।
