किशनगंज: उत्पाद विभाग की टीम ने 19 पियक्कड़ो को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने 19 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। शहर के रामपुर और फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी बंगाल में शराब का सेवन कर शहर में प्रवेश कर रहे थे। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर माटीगाड़ा निवासी सबूज मंडल, रायपुर पहाड़कट्टा निवासी धर्मेन्द्र कुमार दास, रंजीत दास, खोड़ीबाड़ी निवासी आलोक व्यापारी, परेश विश्वास, गुलाबबाग निवासी योगेंद्र दास, दिलीप सिंह, माथाभांगा निवासी प्रदीप बर्मन, कुचबिहार निवासी चिरंजीत बर्मन, प्रसन्नजीत बर्मन

रायगंज निवासी सुमन बोस, खगड़ा बिलाइतीबाड़ी निवासी मो.अलाउद्दीन, कटिहार निवासी मुन्ना शर्मा, इस्लामपुर निवासी अमल चक्रवर्ती, रूईधासा वार्ड नंबर 24 निवासी अमरदीप गुप्ता व आर्यन कुमार के साथ साथ अलीपुरद्वार निवासी सुमन चक्रवर्ती, कुचबिहार निवासी मनोरंजन बर्मा और कटिहार निवासी रंजन शर्मा के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में के दर्ज कर उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया।

किशनगंज: उत्पाद विभाग की टीम ने 19 पियक्कड़ो को किया गिरफ्तार