
निधि की कविता “मैं ही दुर्गा भवानी हूँ” की जमकर हुई सराहना
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज स्थित हिन्दुस्तान साहित्य एकेडमी का गांधी सभागार गूंज उठा निधि चौधरी की कविताओं से।
गुफ्तगू मासिक पत्रिका के संस्थापक इम्तियाज़ अहमद गाजी के नेतृत्व में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सम्मान समारोह के साथ ही काव्यपाठ का आयोजन भी किया गया। जिसमे निधि की “मैं ही दुर्गा भवानी हूँ” कविता ने सबको विशेष आकर्षित किया।इसी कड़ी के तहत अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश प्रयागराज यूपी द्वारा निधि चौधरी को सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान द्वारा सम्मानित भी किया गया।

उक्त समारोह में कई अलग अलग देश विदेशों से आये कवियत्रियों को शॉल ओढ़ाकर,प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जिसमे अमेरिका से आई डा.निशा पांडेय,अमृता अग्रवाल नेपाल,डा.रामनिवास गांधी नगर गुजरात,सुनीता सिंह लखनऊ यूपी,सगुप्ता रहमान सोना उत्तराखंड,अनिला सिंह चड़क,जम्मू कश्मीर,जबकि बिहार से किशनगंज जिला स्थित पोठिया से शिक्षिका सह कवयित्री कुमारी निधि चौधरी को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
बताते चले कि निधि चौधरी के द्वारा लिखी बाल कथाएं बच्चे खूब पसंद करतें हैं। इसके अलावे इनके द्वारा रचित ग़ज़ल और गीत भी मंचो सहित शोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जातें हैं। निधि चौधरी की पहचान साहित्य के साथ एक बेहतर शिक्षिका और स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में भी है।बहरहाल दूसरे राज्य से सम्मान मिलने पर क्षेत्र के साहित्य प्रेमी बिहार की इस बेटी के लिए काफी हर्षित है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करतें है।