जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने किया टेढ़ागाछ का दौरा, कई कार्यक्रमों में हुए शामिल
ग्रामीणों की समस्या सुनकर निदान का दिया भरोसा
किशनगंज /प्रतिनिधि
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने रविवार को टेढ़ागाछ प्रखंड का दौरा कर कई कार्यक्रमों में भाग लिया ।दौरे के क्रम में सबसे पहले टेढ़ागाछ हाट में सामाजिक चिकित्सा संघ टेढ़ागाछ के बेनर तले आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सर्वप्रथम संघ के अध्यक्ष मो शौकत आलम एवं उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने बुके देकर मुख्य अतिथि जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम का स्वागत किया।

जिला पार्षद प्रतिनिधि अकमल शम्शी ने अपने संबोधन में ग्रामीण चिकित्सकों सहित टेढ़ागाछ की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। टेढ़ागाछ प्रखंड में अनियमित बिजली आपूर्ति, बहादुरगंज टेढ़ागाछ पथ निर्माण सड़क की जर्जर हालत, हाट गांव में पुल निर्माण प्रमुख थे। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में ग्रामीण चिकित्सकों की समस्याओं उचित समाधान हेतु आवश्यक पहल करने की घोषणा की।साथ ही बताया कि टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय से बहादुरगंज तक पथ के चौड़ीकरण का मामला पथ निर्माण विभाग के इस वित्तीय वर्ष के कार्य योजना में शामिल है।इस संबंध में आवश्यक पहल की जायेगी। टेढ़ागाछ में लचर बिजली आपूर्ति के संबंध में जानकारी दी गई कि पलासी प्रखंड में 132/33 केभी स्टेट ग्रिड का निर्माण अंतिम चरण में है।
बहुत जल्द निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तब झाला पीएसएस को पलासी स्टेट ग्रिड से जोड़ा जाएगा।तब जाकर टेढ़ागाछ प्रखंड में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। कार्यक्रम को टेढ़ागाछ प्रखंड प्रमुख कैसर रेजा,संघ के अध्यक्ष मो शौकत आलम, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव जय राम सिंह,उप सचिव तहजीब आलम, कोषाध्यक्ष दिलसान मारूफ, महामंत्री नियामत आलम , पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष खलीलुर्रहमान, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव जमील अख्तर ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने टेढ़ागाछ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कुंदन कुमार से इस संबंध में बात की उन्होंने उचित मदद का भरोसा दिलाया।
जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य शाहिद आलम की अध्यक्षता में टेढ़ागाछ में जदयू सदस्यता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने उपस्थित होकर लोगों से जदयू पार्टी से जुड़कर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि आज पूरा देश मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की तरफ बड़ी उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा कि 2024 में श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में केन्द्र से निरंकुश सरकार की विदाई तय होगी। कार्यक्रम में डा शौकत,मुश्ताक,एतवारी,जफीर,सलमा खातून, अफसाना,रोजीना, तबस्सुम,राहेना सहित कई दर्जन लोगों ने जदयू की सदस्यता ली।