कैमूर :चालक को उतारकर बदमाश लेकर भाग गये ऑटो,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

भभुआ प्रखंड के सोनहन थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के थोड़ा से आगे रात में बदमाशों ने ऑटो से चालक को जबरन उतार कर उसका ई रिक्शा लेकर फरार हो गये। चालक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनिया शहर के बरकत नगर के रहनेवाला तनवीर रजा है। इस मामले में चालक ने ऑटो लेकर फरार हुए चार लोगों के खिलाफ सोनहन थाने में प्राथमिकी दर्ज दर्ज कराया है।

प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिये गये आवेदन में मोहनिया शहर का रहनेवाला ऑटो चालक तनवीर रजा ने बताया है कि मोहनिया स्थित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से रात साढ़े ग्यारह बजे चार लोग आये और सोनहन के रामपुर के चलने के लिये कहा। जिसके बाद चालक को चार लोगों को किराया चार सौ रुपये बताया। चार सौ रुपये किराया तय होने के बाद रात के समय ऑटो लेकर तनवीर उक्त लोगों को छोड़ने के लिए चल रहा दिया।

रामपुर पहुंचने के बाद जब ऑटो में बैठे लोगों से उतरने को कहा गया तो चारों ने कहा कि थोड़ा और आगे चलो। जिसके बाद ऑटो चालक जैसे ही मुशहरवा बाबा के समीप ऑटो लेकर पहुंचा कि सभी अज्ञात लोग तनवीर को ऑटो से जबरन उतारकर उसका ऑटो लेकर भाग निकले। जिसके बाद थाने में आवेदन देकर ऑटो बरामदगी के साथ बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है।

[the_ad id="71031"]

कैमूर :चालक को उतारकर बदमाश लेकर भाग गये ऑटो,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!