कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर परिषद चुनाव हेतु नामांकन का सिलसिला जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

नगर परिषद चुनाव हेतु नामांकन का सिलसिला जारी है। गुरुवार को बारिश के बावजूद अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दर्ज करवाने वाले उम्मीदवारों की भीड़ लगी रही । गौरतलब हो कि नगर परिषद क्षेत्र के 34 वार्ड एवं मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के लिए आगामी 10 अक्टूबर को मतदान होना है ।गुरुवार को मुख्य पार्षद पद पर दो उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।जिनमे डॉ विजय कुमार और अशोक रजक शामिल है ।

जबकि पार्षद पद के लिए 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद डॉ विजय कुमार ने कहा की समाज में हिंदू मुस्लिम भाईचारा बरकरार रहे यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी । डॉ विजय ने कहा की रमजान नदी का सौंदर्यीकरण ,जाम की समस्या से निजात और होल्डिंग टैक्स में जो बढ़ोतरी की गई है उससे कम करने का काम उनके द्वारा किया जायेगा।नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि विधि व्यवस्था में कोई व्यवधान नहीं हो ।एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा की अभी तक अलग अलग पदो के लिए 174 लोगो ने एनआर कटवाया है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर परिषद चुनाव हेतु नामांकन का सिलसिला जारी

error: Content is protected !!