बिहार :सीएम नीतीश कुमार ने मुंगेर के डकरा नाला पंप का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सूखे को लेकर कई जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया ।वही वो मुंगेर पहुंचे जहां डकरा नाला पंप नहर योजना का निरीक्षण किया और इसे पुनर्जीवित करने का निर्देश दिया।इस उद्वह सिंचाई योजना के तहत गंगा नदी एवं डकरा नाला के मिलन बिंदु पर मुंगेर शहर से 5 कि०मी० दक्षिण में खगड़ही ग्राम के निकट गंगा नदी में फ्लोटिंग बराज पर पंप से पानी लिफ्ट किया जाएगा।

सीएम ने कहा की  कई दशकों से बंद पड़ी इस पुरानी परियोजना के शुरू होने से किसानों को सिंचाई कार्य में काफी सहूलियत होगी और उनका कृषि कार्य बेहतर ढंग से हो सकेगा।

बिहार :सीएम नीतीश कुमार ने मुंगेर के डकरा नाला पंप का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!