किशनगंज :शराब के साथ गिरफ्तार दो युवकों सहित 6 को भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान तस्करी में प्रयुक्त बीआर 37 जेड 9723 नंबर की बाइक को भी जब्त किया गया। गिरफ्तार बाराबंकी यूपी निवासी सोऐब मिर्जा और कटक उड़ीसा निवासी असीत दीक्षित के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इसके साथ ही शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार सिमलबाड़ी निवासी गंगा पासवान, मस्तानचौक निवासी दुर्योधन ठाकुर, चाकुलिया निवासी मजहरूल हक और सिमराहा निवासी राजकिशोर ऋषिदेव के द्वारा जुर्माने की राशि अदा नहीं किये जाने पर उन्हें भी जेल भेज दिया गया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :शराब के साथ गिरफ्तार दो युवकों सहित 6 को भेजा गया जेल

error: Content is protected !!