मंजर ने पीड़िता की बेरहमी से पिटाई कर दी और बिजली का करंट भी लगाया
किशनगंज /सागर चन्द्रा
दो शादियां करने के बाद तीसरी शादी करने के लिए पत्नी को मारपीट कर तलाक देकर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। टाउन थाना क्षेत्र के हालामाला पंचायत स्थित सारोगोरा गांव में घटित घटना के बाद पीड़िता ने अपने मायके में शरण ले ली। जबकि मायके वालों ने घायल फरजाना बेगम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व मंजर आलम के साथ हुई थी।
पहली पत्नी ने प्रताडऩा के बाद मंजर से तलाक ले लिया था। लेकिन शादी के बाद से ही पति लगातार उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। इस बीच वह तीन बच्चों की मां भी बन गई लेकिन प्रताड़ना का दौर खत्म नहीं हुआ। विगत कई दिनों से पति मंजूर तीसरी शादी करने की फिराक में था। लेकिन फरजाना लगातार इसका विरोध कर रही थी।
नतीजतन गुरुवार को मंजर ने पीड़िता की बेरहमी से पिटाई कर दी और बिजली का करंट भी लगाया। इसके बावजूद भी जब पीड़िता लगातार विरोध करती रही हो मंजर ने तलवार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल फरजाना किसी तरह जान बचाकर गाछपाड़ा स्थित मायके पहुंची। जहां से मायके वालों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।