किशनगंज:उत्पाद विभाग की टीम ने 49 पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार ,मचा हड़कंप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल से शराब पीकर शहर मे प्रवेश करने के दौरान हुई गिरफ्तारी

ताड़ी की खेप बरामद ,धंधेबाजों को भेजा गया जेल

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शराब तस्करों और पियक्कड़ों के खिलाफ उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अररिया उत्पाद विभाग के सहयोग से जिले के सभी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान आठ धंधेबाज सहित 49 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया।

सभी पियक्कड़ बंगाल से शराब का सेवन कर जिले में प्रवेश कर रहे थे। बहरहाल बाराबंकी यूपी निवासी धंधेबाज सोऐब मिर्जा, चाकुलिया निवासी मजहरूल हक, कटक उड़ीसा निवासी असीत दीक्षित, सिमलबाड़ी निवासी गंगा पासवान, मस्तान चौक निवासी दुर्योधन ठाकुर व सिमराहा अररिया निवासी राजकिशोर ऋषिदेव के पास से शराब व ताड़ी की खेप बरामद होते ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि मुसरीघरारी निवासी हसन अली, बस्ती यूपी निवासी जुबेर, डुमरिया निवासी रघुवीर राय, बीशू दास, सुभाषपल्ली निवासी अमरनाथ यादव, जयप्रकाश दास, ठाकुरगंज निवासी मनोज कुमार झा, सोहन महतो, उमेश दास, उमेश दास, दिनेश गोस्वामी, सोहन महतो, मो.अबरार, मनोज कुमार झा, मुजफ्फरपुर निवासी मुकेश कुमार, डाकपोखर निवासी मृगेन्द्र दास, दहगांव बहादुरगंज निवासी राजेन्द्र प्रसाद, जयप्रकाश ठाकुर, भक्तराज सिंह, टप्पू दिघलबैंक निवासी अरविंद कुमार गणेश, ग्वालपोखर निवासी सुमन विश्वास, साबोडांगी निवासी पप्पू कुमार, कुचबिहार निवासी किशोर दीट नाथ, बरेली यूपी निवासी अंशु कुमार सिंह, भोजपुर निवासी अरविंद कुमार, चुरू राजस्थान निवासी भुपेंद्र सिंह, फरिंगगोड़ा निवासी लखन दास, राजाराम कोयरी, मोतीबाग निवासी पप्पू महतो, समस्तीपुर निवासी रोहित कुमार टेउसा निवासी किशोरी चौहान, भोला चौहान, चाकुलिया निवासी अजीजुल हक,मजहरुल हक, विनोद जोगी, खगड़ा निवासी सुजय दास, पतलवा निवासी सुजय दास, डुमरिया निवासी महेन्द्र दास, रघुवीर राम, अनगढ़ निवासी पप्पू कुमार दास, रेलवे कॉलोनी निवासी गोपाल झा, मनिहारी निवासी संतोष कुमार मंडल, मोहिउद्दीनपुर निवासी मो.इकबाल, मुसरीघरारी निवासी हसन अली, बस्ती यूपी निवासी जुबेर अली, बेलगच्छी निवासी अमरनाथ यादव, ठाकपोखर टेढ़ागाछ निवासी मृगेन्द्र प्रसाद, दहगांव बहादुरगंज निवासी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राहुल कुमार सिंह, भक्तराज सिंह, मो.अबरार व जयप्रकाश ठाकुर, मनिहारी निवासी संतोष कुमार मंडल और अनगढ़ निवासी पप्पू कुमार दास का मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन के द्वारा जांच किया गया।

जांच में आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को इन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर दिया गया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:उत्पाद विभाग की टीम ने 49 पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार ,मचा हड़कंप

error: Content is protected !!