किशनगंज । टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित रामपुर के निकट रेतुआ नदी पर बना पुल अप्रोच क्षतिग्रस्त मौत को दे रहा आमंत्रण। प्रखंड क्षेत्र से जिला मुख्यालय जाने के लिये यात्री बस इसी पुल का प्रयोग करते है। विभाग द्वारा कुछ दिन पहले क्षतिग्रस्त पुल में खानापूर्ति के नाम से कुछ जिओटैग डाला गया था भारी भरकम पैसा निकासी के बाद फिर क्षतिग्रस्त पुल जस का तस हो गया है जो कि हादसा का अब प्रतीक बना हुआ है और कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
क्योंकि सीमा सड़क होने के बाद भी क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत कार्य नहीं हो सका है यह सड़क भारत नेपाल को जोड़ती है हजारों की संख्या में वाहनों का परिचालन होता है शाम के वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसी को देखते हुए एसआई धनजी सिंह ने अन्य पुलिस बल के साथ क्षतिग्रस्त पुल के अगल बगल में सड़क हादसा को रोकने को लेकर खुद से पत्थर लगाया है ।वही सड़क विभाग मूर्ख दर्शक बना हुआ है।पुलिस कर्मियों के पहल की गांववासी सराहना करते दिखे।