सीमांचल अखंड है और इसपर बुरी नज़र रखने वालो को यहां की जनता मुहतोड़ जवाब देगी : मंत्री शाहनवाज आलम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सीमांचल अखंड है और इसपर बुरी नज़र रखने वालो को यहां की जनता मुहतोड़ जवाब देगी ।उक्त बाते मंत्री शाहनवाज आलम ने कही है ।बता दे की मंत्री बनने के बाद पहली बार किशनगंज पहुंचने पर राजद और महठबंधन के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। श्री आलम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की कटाव रोधी कार्य पूर्व में भी किए जा रहे थे उनकी मनसा है की इस कार्य में तेजी आए और काम समय पर पूरा हो ताकि लाखो लोगो को कटाव की समस्या से बचाया जा सके ।

वही उन्होंने कहा कि महागठबंधन के साथियों से आज वो विचार विमर्श करने पहुंचे है और जो भी समस्या होगी उसका निराकरण किया जायेगा ।सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की हो रही चर्चाओं पर श्री आलम ने गृहमंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा की इतने वर्षो से केंद्र में बीजेपी की सरकार है लेकिन यहां के विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया ।

उन्होंने कहा की यहां की शांति को कोई भंग नहीं कर सकता और सभी मामलों पर सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की नजर है। इस मौके पर कोचाधामन विधायक इजहार अशफी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी, राजद नेता उस्मान गनी, मुस्ताक आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

[the_ad id="71031"]

सीमांचल अखंड है और इसपर बुरी नज़र रखने वालो को यहां की जनता मुहतोड़ जवाब देगी : मंत्री शाहनवाज आलम

error: Content is protected !!