किशनगंज /सागर चन्द्रा
रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल शराब के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है। एस आई नीरज कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान तस्करी में प्रयुक्त बीआर 37 यू 3018 नंबर की हीरो ग्लैमर बाइक को भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों युवक मौज मस्ती के लिए बंगाल से शराब खरीद कर अपने घर जा रहे थे।
उत्पाद थाना में टाउन थाना क्षेत्र के लालबाड़ी वार्ड नंबर 16 निवासी बलराम कुमार महलदार पिता राजकुमार महलदार व तुलसिया दिघलबैंक निवासी अशोक कुमार पिता भोला लाल के साथ साथ कोरट बनगांवा बहादुरगंज निवासी शिवा कुमार पिता मोहन लाल के विरुद्ध केस दर्ज कर मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 144