किशनगंज :8916 परीक्षार्थियों ने दी इग्नू की परीक्षा, 67 पालियों में हुईं 500 कोर्स की परीक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

■ डेढ़ महीने तक चली इग्नू की जून,22 सत्रांत परीक्षा

■ कुल 9799 परिक्षार्थियोके लिए किए गए थे इंतज़ाम

किशनगंज /प्रतिनिधि

स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र (एलएसी) – 86011 में इग्नू की जून, 2022 सत्रांत परीक्षा पूरे डेढ़ महीने तक चली और इस अवधि में कुल 8916 छात्र-छात्राएं इग्नू परीक्षा में सम्मिलित हुए। यह जानकारी समन्वयक-सह-केंद्राधीक्षक डॉ. सजल प्रसाद ने सोमवार को दी।

उन्होंने बताया कि 22 जुलाई, 2022 को पृथ्वी दिवस के दिन इग्नू की परीक्षा शुरू हुई थी और सोमवार 05 सितम्बर, 2022 को शिक्षक दिवस के दिन समाप्त हुई। एक तरह से मैराथन परीक्षा चली। इस अवधि में 34 कार्य दिवसों में कुल 67 पालियों में 9799 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षाएं आयोजित हुईं। स्नातक व स्नातकोत्तर प्रोग्राम के कुल 500 कोर्स में 8916 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।

उन्होंने बताया कि कॉलेज के शिक्षकों व इग्नू सेंटर के काउंसलरों ने वीक्षक के रूप में कार्य किया और इनकी कड़ी निगरानी में कदाचार मुक्त परीक्षा ली गई। कोरोना काल के प्रभाव के कारण जून माह में होने वाली परीक्षा विलंब से शुरू हुई और 05 सितंबर तक चली।

केंद्राधीक्षक डॉ. प्रसाद ने बताया कि प्रिंसिपल प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार की पूर्वानुमति से इग्नू परीक्षा के आयोजन व संचालन के लिए कॉलेज भवन, परिसर, उपस्कर, जेनरेटर सहित निर्बाध विद्युतापूर्ति सुनिश्चित की गई। इसके लिए इग्नू के निर्देशानुसार प्रति परीक्षार्थी 10 रुपये की दर से महाविद्यालय को कुल 97 हजार 990 रुपये का भुगतान शीघ्र किया जाएगा।

डॉ. प्रसाद ने इग्नू परीक्षा के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर प्रिंसिपल सहित सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मैराथन परीक्षा में इग्नू एलएससी-86011 के सहयोगी डॉ. श्रीकांत कर्मकार, अर्णव लाहिड़ी, आर एन पी गुप्ता, रंजीत दत्ता, प्रदीप कुमार दास, मो. इमरान, मुन्ना दास आदि ने भरपूर सहयोग दिया और वे विशेष बधाई के पात्र हैं।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :8916 परीक्षार्थियों ने दी इग्नू की परीक्षा, 67 पालियों में हुईं 500 कोर्स की परीक्षा

error: Content is protected !!