बीएसएफ जवानों की बाइक रैली का किशनगंज पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बाइक रैली में 17 महिला और 17 पुरुष जवान है शामिल

बीएसएफ सेक्टर हेड क्वार्टर में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

टाउन थाना अध्यक्ष की अगुआई में आदर्श थाना में जवानों का किया गया स्वागत

किशनगंज /सागर चन्द्रा

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लोगों के बीच देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए बीएसएफ के द्वारा बाइक रैली निकाली गई है। गत एक सितंबर को रैली की शुरुआत शिलांग से की गई। जो आगामी 17 सितंबर को 2800 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर दिल्ली पहुंचेगी। इस बाइक रैली में 17 पुरुष और 17 महिला जवान शामिल हैं। रविवार को रैली सिलीगुड़ी के रास्ते किशनगंज पहुंची। रविवार को पांजीपारा बीएसएफ मुख्यालय में रैली का भव्य स्वागत किया गया।

बीएसएफ के कमांडेंट आई के वाल्दे, कमांडेंट 72 वीं बटालियन शैलेश कुमार सिन्हा, आर एल हंसदा, कमांडेंट 175 बीएन बीएसएफ और अन्य अधिकारियो के साथ साथ अंडर कमांड यूनिट के अन्य अधिकारियों ने रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद टाउन थाना में भी रैली का स्वागत किया गया। थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम फरिंगगोड़ा व रामपुर चेक पोस्ट के पास तैनात हो गई।

वही यातायात प्रभारी विनय कुमार सिंह भी बस स्टैंड के पास तैनात हो गए। रैली को ससम्मान थाना लाया गया। जहां पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने फूल माला पहना कर रैली का स्वागत किया। जहां अल्प विश्राम के बाद रैली अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

[the_ad id="71031"]

बीएसएफ जवानों की बाइक रैली का किशनगंज पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

error: Content is protected !!