किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क रामपुर से भोरहा के बीच कटाव के कारण नदी से केवल कुछ फिट की दुरी पर ही बचा है। पंचायत के मुखिया अबु बकर ने कटावग्रस्त क्षेत्र के निरिक्षण के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क का उपयोग लगभग पांच हजार की आबादी एवं सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों द्वारा रोज किया जाता है ।
नदी के तेज कटाव की वजह से नदी सड़क के बगल से बहने लगी है। इस समस्या की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है , जल्द से जल्द कार्य शुरु होने की उम्मिद है।
स्थानीय ग्रामीणों एवं राहगीरों ने बताया कि इस सड़क के कट जाने से सभी लोगों को परेशानियो का सामना करना पड़ेगा यही एक मात्र रास्ता है जो रामपुर से भोरहा,पैक्टोला आदि गांवो को जोड़ता है।समाजसेवी मोहम्मद शाहनवाज ,समाजसेवी अशोक यादव,माजीद आलम,ओभा लाल,मंटू साह,बिनोद साह आदि ने सड़क की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से अविलंब बाढ़रोधी कार्य करवाने की मांग की है।