किशनगंज /सागर चन्द्रा
बस पर सवार होने जा रहे युवक को तेजरफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। स्थानीय बस स्टैंड के निकट घटित घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शनिवार देर शाम घटित घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल युवक को पुलिस वाहन में लाद कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां तलाशी के दौरान घायल के पास से बरामद कागजातों के आधार पर उसकी पहचान बंगाल के चोपड़ा निवासी 25 वर्षीय शुभम दास पिता सपन दास के रूप में की गई। वहीं सदर अस्पताल में इलाज के दौरान अचानक शुभम की तबीयत बिगड़ जाने पर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।
Post Views: 148