किशनगंज :ठाकुरगंज में बिजली विभाग के खिलाफ निकाला गया मशाल जुलूस,विभाग के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज /प्रदीप शर्मा

जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में लचर विद्युत आपूर्ति से नाराज उपभोक्ताओं के द्वारा मशाल जुलूस निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया है । मशाल जुलूस में जन कल्याण मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल, मयंक झा, विवेक साह, जनश्रुति,गौरव गुप्ता ,अमरजीत चौधरी , शोभित कुंडू , केशव शर्मा ,छोटू के साथ नगर के सैकडो लोग मौजूद थे। बिजली विभाग के खिलाफ लगाए नारे बिजली विभाग के द्वारा लगातार कई महीनों से बिजली की व्यवस्था लचर होने के कारण आम जनों को हो रही परेशानी को देखते हुए आम जनों ने निकाला मशाल जुलूस मशाल जुलूस में प्रीपेड मीटर का भी विरोध किया गया। जन कल्याण मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल ने कहा प्रीपेड मीटर पूरे बिहार में भी बिजली विभाग की ओर से लगाया जा रहा है लेकिन बिजली विभाग आपूर्ति दिन प्रतिदिन दयनीय होता जा रहा है ।हमारी मांग है की 22 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए।

मशाल जुलूस नगर राम जानकी मंदिर चौक से लेकर जुबली चौक होते हुए हॉस्पिटल मोड़, शिव मंदिर मोड़, बाजार पूजा समिति चौक होकर मस्तान चौक से मुड़ कर डीडीसी मार्केट में जाकर खत्म हुआ।जन कल्याण मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल ने बताया लगातार कई महीनों से इंसुलेटर पंचर बोलकर रात भर बिजली काट कर रखा जा रहा लोग अपने बिजली बिल का भुगतान समय पर कर तो देते हैं पर उन्हें उनके हिस्से का बिजली नहीं मिल पा रहा है।

बिजली उपभोक्ता को बिजली विभाग उनका हक नहीं दे रही। बिजली विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा वही श्री पटेल ने प्रीपेड मीटर पर भी सवाल उठाए कहा प्रीपेड मीटर जहां भी लगे हैं उन्हें महीने में दोगुना बिल भुगतान करना पड़ रहा है। जब उपभोक्ता के पास पहले से ही बिजली विभाग के द्वारा लगाए गए मीटर है तो यह नया लूटने का तरीका बिजली विभाग बना रही है ।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :ठाकुरगंज में बिजली विभाग के खिलाफ निकाला गया मशाल जुलूस,विभाग के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!