किशनगंज /प्रतिनिधि
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी किशनगंज श्री श्रीकान्त शास्त्री से उनके कार्यालय में भेंट कर तेघरिया मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई एवं निर्दोष लोगों को बरी करने की मांग की है। ग्रामीणों द्वारा समर्पित आवेदन इस पत्र के साथ संलग्न कर कहा गया है कि मामला मौजा तेघरिया,थाना नंबर 382,खाता नंबर 153 ,खेसरा 1169,1551की सरकारी रास्ता व निज जमीन को श्री श्याम लाल,पिता चैत लाल,तेघरिया व उनके परिवार द्वारा अवैध ढंग दिनांक 04-05-2022 को सरकारी रास्ता बंद करने के कारण विवाद उत्पन्न हुआ।
जिससे ग्रामीणों का आवागमन का रास्ता बंद हो गया।जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा 05-05-2022को पुलिस अधीक्षक किशनगंज डा इनामुल हक़ मेग्नू से की। पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर कोचाधामन थाना अध्यक्ष ने एएसआई श्री वीर प्रताप को भेजवाकर रास्ता को खोलवाया। परंतु फिर श्याम लाल द्वारा रास्ते को बंद कर दिया गया।जिसकी तीन शनिवार तक अंचलाधिकारी कोचाधामन एवं थाना अध्यक्ष कोचाधामन ने जनता दरबार में की। श्याम लाल के आवेदन पर अंचलाधिकारी कोचाधामन ने विवादित भूमि की अंचल अमीन श्री नागमणि से मापी करवाई।मापी के क्रम में पाया गया कि श्याम लाल द्वारा सरकारी रास्ते को अवैध ढंग से बंद किया गया है और जब अमीन द्वारा अवैध कब्जा हटाने को कहा गया तो शयाम लाल व उनके परिवार द्वारा अंचल अमीन से भी बदसलूकी की गई।जो की अंचल अमीन के मापी रिपोर्ट में दर्ज है।
अंचल अमीन के जाने के बाद शयाम लाल व उनके परिवार द्वारा सीमांकन पीलर व लाल झंडा को उखार फेंक दिया। उक्त रास्ते का विवाद पहली बार 2017 में तब उत्पन्न हुआ था जब सलाहुद्दीन द्वारा उक्त रास्ते को अवरोधित किया था।तब प्रशासन द्वारा जमीन की मापी कर रास्ता चालू किया गया था।और पंचायत द्वारा 14वें वित्त आयोग की राशि से प्रधानमंत्री सड़क से शाहिद के घर तक ईट सोलिंग कार्य कराया गया था। दिनांक 08 अगस्त 2022 को जब सुश्री महशरी बेगम उसी रास्ते से अपना मवेशी लेकर जा रही थी तब उनके मवेशी के रस्सी से श्याम लाल द्वारा लगाया गया टट्टी गिर गया ।
जिस कारण दोनों पक्षों के बीच झड़प और मारपीट हो गई। जिसमें सुश्री महशरी बेगम, शाहिद,अली अकबर, एवं शयाम लाल की बेटी सुधा कुमारी जख्मी हो गई।जिनका सीएचसी कोचाधामन में ईलाज किया गया।और दोनों तरफ से थाने को सूचना दिया गया। क्योंकि प्रशासन को मालूम था कि मामला जमीन विवाद का है और प्रशासन 09 अगस्त को मोहर्रम होने के कारण उसमें व्यस्त था।जिस कारण मोहर्रम बाद दोनों पक्षों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। परंतु श्याम लाल द्वारा राजनितिक दबाव बनाकर किशनगंज थाने में SC/ST थाना कांड संख्या 06/2022 दर्ज किया गया।मामले को गलत ढंग से केंद्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के समक्ष साम्प्रदायिक ढंग से पेश कर सरकार और प्रशासन की छवी शयाम लाल द्वारा खराब करने की कोशिश की गई।
उन्होंने कहा की दिनांक 26-08-2022 को जब केन्द्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की सदस्या डा अंजु बाला तेघरिया पहुंची तो वहां भी श्याम लाल द्वारा तथ्यों को छुपाकर जांच टीम को गुमराह करने की कोशिश की गई। उन्होंने जांच टीम के समक्ष कहा कि मुझे कभी इंदिरा आवास या प्रधानमंत्री योजना का लाभ नहीं दिया गया है।जबकि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार वो दो बार इंदिरा आवास का लाभ लिया है।इस संबंध में जिलाधिकारी किशनगंज से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है। क्योंकि मामला जमीन विवाद का है जो श्याम लाल द्वारा जबरन प्रशासन के रोक के बावजूद सरकारी रास्ते को बंद करने के कारण उत्पन्न हुआ है।
इस संबंध में ग्रामीणों पर झूठा SC/ST मामला दर्ज किया गया है। जिला पदाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष कोचाधामन तीन सदस्यीय टीम से मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। शिष्टमंडल में कोचाधामन प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक,तेघरिया सरपंच प्रतिनिधि मुबारक हुसैन, मुखिया नसीम अंसारी, पूर्व मुखिया मोजीबुर रहमान,राजद नेता रमीज राजा उर्फ सोनू, समाजसेवी अफरोज आलम,दबीर आलम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।