किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान है। हर रोज शाम में विभाग द्वारा तकनीकी खराबी का हवाला देकर रातो मे बिजली काट दी जाती है । बुधवार की रातभर बिजली काट दी गई फुलबरिया,मटियारी,बेनुगढ़ ,फतेहपुर,झाला,धवैली,चिल्हनिया आदि जगहों के लोग गर्मी से रतजगा करने को मजबूर है। इसी तरह बृहस्पतिवार को भी बिजली काट दी गई ।
बिजली कटौती से ना महिलाएं समय पर खाना बना पाती है और ना ही बच्चे पढ़ाई कर पाते है। बारिश नही होने की वजह से इलाके में उमस भरी गर्मी से परेशानी और भी बढ गई है और ऐसे में बिजली कटौती से लोग काफी परेशान हो रहे है ।
बिजली कटौती होने पर विभाग द्वारा सूचना के माध्यम से 33 केवी लाईन बंद होने की सूचना दे दी जाती है ,लेकिन बिजली उपलबद्ध कराने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था का उपाय नही किया जाता। अधिकारी भी केवल राजस्व को बढाने के विषय में आकर बिजली कर्मियों के साथ करते है लेकिन बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के बारे में कोई मजबुत व्यवस्था नही की जाती। क्षेत्र के जनता ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करवाते हुए विभाग की लापरवाही के प्रति उचित कार्रवाई की मांग की है।