डेस्क /न्यूज लेमनचूस
बिहार में एनडीए से नाता तोड़ने के बाद बुधवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सीएम पद की शपथ ले ली ।राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।गौरतलब हो की मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने 164 विधायको के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा था।शपथ ग्रहण के पश्चात सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से हमलोग बिल्कुल चुप थे ।तीन नंबर की पार्टी बताते हुए क्या नहीं कहा ।
श्री कुमार ने कहा की विपक्ष की एकता के लिए आगे भी काम करेंगे साथ ही कहा की JDU के लोग बीजेपी के साथ नही रहना चाहते थे ।वही तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन इतना मजबूत है कि विधानसभा में विपक्ष में सिर्फ भाजपा बचेगी। सीएम नीतीश कुमार द्वारा लिया गया मुश्किल फैसला एक ऐसा फैसला है जिसकी जरूरत थी। सांप्रदायिक तनाव भाजपा द्वारा फैलाया जा रहा था, वे क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं ।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा की बिहार ने वही किया जो देश को करने की जरूरत है। हमने उन्हें रास्ता दिखाया है। हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ रही है। हमारे सीएम ने गरीबों और युवाओं का दर्द महसूस किया। हम गरीबों और युवाओं को एक महीने के भीतर बंपर नौकरी देंगे, यह इतना भव्य होगा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ ।महागठबंधन की सरकार बनने पर पूरे बिहार में राजद ,कांग्रेस नेताओ में जश्न का माहौल है ।वही दूसरी तरफ बिहार बीजेपी के नेताओ ने जेडीयू पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया है।