आरसीपी सिंह को पार्टी ने भेजा नोटिस,9 साल में अकूत संपत्ति बनाने का आरोप 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के बीच जारी विवाद अब खुल कर सामने आ चुका है। हालाकि जब उन्हें दुबारा राज्य सभा में नही भेजा गया था उसके बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म था की पार्टी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है ।लेकिन उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता तो नही दिखाया गया लेकिन पार्टी ने नोटिस भेज कर आरसीपी सिंह को नई परेशानी में डाल दिया है। 

दरअसल जनता दल यूनाइटेड नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को पार्टी ने नोटिस भेज कर उनसे जवाब मांगा है ।आरसीपी सिंह पर बड़े पैमाने पर अचल संपत्ति बनाने का आरोप है।मालूम हो कि 

आरसीपी सिंह पर 9 साल में 58 अचल संपत्ति बनाने का आरोप है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आरसीपी सिंह से 2013 से अब तक अकूत संपति बनाने को लेकर उन्हें नोटिस भेजा है साथ ही

पार्टी को अपनी राय से तत्काल अवगत कराने की मांग की गई।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरसीपी सिंह और उनके घर वालों ने 2013 से अब तक नालंदा जिले के अस्थावां और इस्लामपुर ब्लॉक में करीब 40 बीघा जमीन खरीदी है। इस रिपोर्ट में कई जिलों में भी संपत्ति होने का आरोप लगाया गया है ।

[the_ad id="71031"]

आरसीपी सिंह को पार्टी ने भेजा नोटिस,9 साल में अकूत संपत्ति बनाने का आरोप 

error: Content is protected !!