टेढ़ागाछ में कटाव पीड़ित दस परिवारों के बीच किया गया प्लास्टिक का वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित मालीटोला गांव कनकई नदी के जद में आने से दर्जनों परिवार कनकई नदी के गर्भ में समा चुका हैं। अंचल कार्यालय टेढ़ागाछ के तरफ से कटाव पीड़ित दस परिवारों के बीच शुक्रवार को प्लास्टिक वितरण किया गया राजस्व कर्मचारी तारिक अहमद ने बताया कि अंचलाधिकारी के आदेश पर विस्थापित परिवारों के बीच अस्थाई रूप से रहने के लिए तत्काल प्लास्टिक वितरण का कार्य किया जा रहा है।

जिन परिवारों का घर कटाव के जद में है उनका भी प्रशासन के तरफ से आकलन किया जा रहा है। बताते चलें कि कनकई नदी के जलस्तर में कमी आने से कटाव तेज गति से हो रहा जिसको देखते हुए जल निस्सरण विभाग के तरफ से सक्रुवपाईलिंग द्वारा कटाव रोधी कार्य किया जा रहा है। पर ग्रामीणों का कहना है माली टोला गांव वार्ड नम्बर 14 एवं 15 में कटाव रोधी कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं किया जा रहा है। केवल खानापूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से जांच की मांग की है।

[the_ad id="71031"]

टेढ़ागाछ में कटाव पीड़ित दस परिवारों के बीच किया गया प्लास्टिक का वितरण

error: Content is protected !!