कैमूर : ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में पुलिस ने पांच महीने में वसूला 35 लाख रुपये जुर्माना,एसपी ने कहा ट्रैफिक नियम का करें पालन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जनवरी से मई महीने में सबसे अधिक 15 लाख से अधिक का जुर्माना भभुआ ट्रैफिक थाने ने किया वसूल

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

भभुआ सदर,शहर सहित पूरे जिले में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालकों और वाहन मालिकों पर कैमुर पुलिस की कार्यवाही जारी है.नियमों के उल्लंघन पर कैमुर पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए प्रतिदिन जुर्माना वसूल रही है.समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार,वर्ष 2022 के जनवरी से मई महीने तक के पांच महीनों में ही चालकों व वाहन मालिकों पर कुल 34 लाख 83 हजार 5 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.जिसमें सबसे अधिक राजस्व की वसूली भभुआ सदर स्थित ट्रैफिक थाने की पुलिस ने की है.

ट्रैफिक पुलिस ने जनवरी से मई महीने तक 15 लाख 77 हजार रुपये वसूले है.जनवरी से मई 2022 तक हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, गलत नेम प्लेट, बिना इंश्योरेंस सहित यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर यह कार्रवाई की गयी.जबकि,इसके पूर्व वर्ष 2021 में जनवरी से दिसंबर महीने तक कैमुर पुलिस के विभिन्न थानों और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 88 लाख 55 हजार 4 सौ रुपये वसूले गये थे.दरअसल,ट्रैफिक नियम लोगों की सुविधा और सुरक्षित यातायात के लिए बनाए जाते हैं लेकिन कई बार लोग जल्दबाजी, भूल या फिर लापरवाही के चलते ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर जाते हैं.


ट्रैफिक थाने की पुलिस द्वारा की गई सबसे अधिक राजस्व की वसूली


पिछले पांच महीने की बात करे तो यातायात नियमों के उल्लंघन में भभुआ ट्रैफिक थाने की पुलिस द्वारा जुर्माने के रूप में सबसे अधिक 15 लाख 77 हजार रुपये वसूले गये है.इसके बाद चैनपुर थाने द्वारा 3 लाख 37 हजार 5 सौ और भभुआ सदर थाने के द्वारा 2 लाख 94 हजार रुपये,चांद थाने के द्वारा 2 लाख 35 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई है.सबसे कम वसूली अधौरा में नए बने लोहरा थाने की है जहां ट्रैफिक नियम तोड़ने के जुर्म में पिछले पांच माह में मात्र 2 हजार की वसूली की गई है.


जुर्माना देने की जगह लोग करे ट्रैफिक नियमों का पालन :एसपी


ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और लगाए जा रहे जुर्माने के सम्बंध में एसपी राकेश कुमार ने कहा कि लोग जुर्माना देने की जगह यातायात नियमों का पालन करे.वैसे यातायात नियमों का पालन न करने के मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है.समय समय पर जागरूकता के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे है. लोगों को खुद भी नियमों के प्रति सचेत रहना चाहिए.

किस थाने में कितना वसूला गया जुर्माना
थाना – जनवरी से मई माह के बीच वसूली


भभुआ – 294000
सोनहन – 95000
करमचट – 7500
बेलांव – 77000
भगवानपुर – 172500
अधौरा – 30000
लोहरा – 2000
चैनपुर – 337500
चांद – 235000
मोहनिया – 86500
कुदरा – 145000
दुर्गावती – 85500
रामगढ़ – 90500
नुआंव – 141000
कुछिला – 7000
कुढ़नी – 14500
यातायात – 1577000
कुल – 3483500

कैमूर : ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में पुलिस ने पांच महीने में वसूला 35 लाख रुपये जुर्माना,एसपी ने कहा ट्रैफिक नियम का करें पालन

error: Content is protected !!