दहेज दानवों ने विवाहिता को जलाकर मारा,आरोपी पति और ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के मसौढा गांव में दहेज को लेकर आग में जलने से एक विवाहिता की मौत हो गई। इस मामले में विवाहिता के भाई के द्वारा दुर्गावती थाने में दहेज उत्पीड़न के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें दुर्गावती पुलिस के द्वारा मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है । बताते चलें कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम मसौढा एक विवाहिता को चार लाख रुपए दहेज के लिए लगातार तीन वर्षों तक प्रताड़ित किया जाता रहा अंततः सास ससुर पति और ननद ने मिलकर बहु को जलाकर मार डालने की जघन्य कुकृत्य को अंजाम दे डाला ।






जानकारी के मुताबिक तारीख12 मार्च 2019 को ज्योति कुमारी की शादी ग्राम मसौढा के संजय तिवारी पिता दीनबंधु तिवारी के साथ हुई थी। मृतका के भाई का आवेदन में का आरोप लगाते हुए लिखा है कि उसके ससुराल वालों की तरफ से शादी के बाद 4 लाख रुपए दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था। लेकिन दहेज की हवस के व्यापारी दहेज लोभियों ने 12 मई 2022 को ज्योति को आग के हवाले कर दिया ।

जलने क्रम में चिल्लाने और चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और आनन-फानन में गंभीर रूप से जले अवस्था में ग्रामीण क्षेत्रीय बाजार नुआंव के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाया ।लेकिन काफी जले होने के कारण प्राथमिक इलाज कर डॉक्टर ने उसे वाराणसी के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में बेहतर इलाज के लिए सलाह दे रेफर कर दिया। जहां सप्ताह भर इलाज चलने के बाद आखिरकार ज्योति ने मायके और ससुराल वालों से आखिरी विदा ली। इस घटना से मर्माहत बृद्ध बघेल पांडेय के पुत्र बृज किशोर पांडेय ने 24 मई 2022 को दुर्गावती थाने पहुंच पति संजय तिवारी, ससुर दीनबंधु तिवारी, सास पुष्पा देवी, ननंद सुधा देवी, रूबी देवी, रिंकी देवी और चचेरी सास उषा देवी के विरुद्ध दुर्गावती थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई। प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद दुर्गावती थाना प्रभारी राजीव रंजन इस निर्मम हत्या के प्रति संवेदनशीलता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई कर पति संजय तिवारी पिता दीनबंधु तिवारी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दी और बाकी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है ।









दहेज दानवों ने विवाहिता को जलाकर मारा,आरोपी पति और ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!