किशनगंज /विजय कुमार साह
बाल विकास परियोजना टेढ़ागाछ की सेविकाओं द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिये पोषण पखवाड़ा के दौरान रंगोली बनाकर शपथ ली गयी व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।मुख्य रूप से पोषण पखवाड़ा के प्रचार-प्रसार हेतु सेविकाएँ समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं। जिससे कि हमारा समाज कुपोषण मुक्त हो सकें।तभी तो सेविकाओं द्वारा सही पोषण देश रौशन, कुपोषण मुक्त बिहार,जीवन के सुनहरे1000 दिन आदि जैसे नारों से माहौल गूँज उठा।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ टेढ़ागाछ श्री गनौर पासवान ने बताया पोषण पखवाड़ा एक ऐसा कार्यक्रम हैं जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाएँ अपने पोषक क्षेत्र के लाभुकों को पोषण के प्रति जागरूक करती हैं। पारंपरिक भोजन,खान-पान,साफ-सफाई,स्तनपान, टीकाकरण आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताती हैं।मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अनिता कुमारी मंडल,सेविका पूनम देवी,मंजुला भारती, फरजाना बेगम के साथ अन्य दर्जनों सेविका,सहायिका व ग्रामीण उपस्थित थे।


