किशनगंज :भोरहा में क्षतिग्रस्त कल्वर्ट दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण,ग्रामीण परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भोरहा पंचायत के वार्ड संख्या 3 में बन रही सड़क के बीच में क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना की संभावना बढ गई है। आजादी से लेकर अबतक यहा की आबादी कच्ची सड़को पर ही चलने को मजबूर है। इस सड़क की स्थिति बारिस के मौसम मे बदहाल हो जाती है जिस कारण बच्चे विद्यालय तक नही जा पाते। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियो तथा प्रतिनिधियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ।






ग्रामीणों ने बताया की कुछ दिन पहले सड़क पर मिट्टी डालने का काम शुरु हुआ लेकिन सड़क के बीच में इतने बड़े गड्ढे को यूही छोड़ दिया गया। रात में जब कोई राहगीर इस रास्ते से जाता है तो अंधेरा होने के कारण कई राहगीर गड्ढे मे गिर जाते है। पूर्व समिति सज्जन लाल हरिजन ने बताया कि विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे भी इस रास्ते का ही प्रयोग करते है अभिभावकों को अक्सर इस बात की चिंता सताती है कि उनके बच्चे गड्ढे मे गिरकर घायल न हो जाए।

ध्यान देने वाली बात तो यह है कि देश को आजादी मिलने के बाद भी लोगों को आजतक कच्ची सड़को से आजादी नही मिल पाई है। मोहम्मद इमरान,श्याम शर्मा,विभिषण ठाकुर, चंदन,आदि लोगों ने अधिकारीयो को इस ओर ध्यान आकृष्ट करने की बात कही है।











किशनगंज :भोरहा में क्षतिग्रस्त कल्वर्ट दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण,ग्रामीण परेशान

error: Content is protected !!