अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खा ने होली एवं शब ए बरात के शांतिपूर्वक संपन्न होने को लेकर जिला वासियों को दिया मुबारकबाद
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के चैनपुर विधानसभा के विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खाँ के द्वारा शांतिपूर्वक होली एवं शब ए बारात के त्यौहार को संपन्न होने को लेकर जिले वासियों एवं प्रशासन को मुबारकबाद दिया गया । उन्होंने कहा कि होली एवं शब ए बरात के पहले मैंने अपने जिले वासियों से अपील किया था कि आप लोग आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर दोनों त्यौहार को मनाएं उन्होंने कहा कि सभी लोग एक साथ हैं कहीं किसी तरह का भेदभाव नहीं है ।

इस बात को जिला के लोगों ने शांतिपूर्वक दोनों त्यौहार को मना कर दिखा दिया । उन्होंने सदन में उठे सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी जाति सभी धर्म सभी मजहब के लोगों को लेकर चलते हैं उनके द्वारा किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है । पूरे देश के लोग देखते रह गए लेकिन उन्होंने बिहार में शराबबंदी लागू करके एक मिसाल कायम किया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा न्याय को देखते हुए कार्य किया जाता है उनका साफ कहना है कि किसी के द्वारा भी किया गया अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । मंत्री ने कहा कि शराबबंदी की ही देन है कि आज सड़कों पर लोग शराब पीकर इधर-उधर घूमते हुए नहीं दिखाई देते हैं नहीं तो पहले एक मजदूर गरीब दिन भर में 200रुपये की मजदूरी करता था और उसका शराब पीकर घर में आकर अपने पत्नी और बच्चों के साथ झगड़ा भी करता था।
शराबबंदी के कारण अब यह देखने को नहीं मिल रहा है। शराबबंदी से बिहार में काफी फायदा हुआ है लोग शांतिपूर्वक आपसी भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास पूरे बिहार में हो रहा है लेकिन कैमूर जिले में सबसे तेज रफ्तार में विकास हो रहा है इसके लिए मैं निरंतर प्रयास कर रहा हूं।