किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैगना पंचायत में 24 तारीख को बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला युवा संगठन किशनगंज एवं टंगटंगी के बीच खेला जाएगा। ज्ञात हो कि कमेटी के सदस्य इंतखाब दानिश ने बताया कि 24 तारीख को फाइनल मुकाबले में अतिथि के रूप में कई नेताओं का आगमन होगा।
फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को ₹25,999 हजार नगद एवं ट्रॉफी दी जाएगी। वही उपविजेता टीम को 15,999 हजार एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। फाइनल मैच में इंस्पायरिंग की भूमिका मास्टर शाहनवाज हुसैन एवं मास्टर सरफराज आलम निभाएंगे वही कमेंट्री की भूमिका दानियाल फैजी एवं अनस खुर्शीद निभाएंगे। स्कोरिंग की भूमिका सहवेज अख्तर एवं लॉर्ड अमन निभाएंगे।
Post Views: 153