कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के एन एच 2 पर स्थित डीड़खीली टोल प्लाजा पर प्रशासन के द्वारा ओवर लोड के खिलाफ़ बड़ी कारवाई की गयी । जिसमे ट्रक एवं ट्रैक्टर मिलाकर कुल 50 वाहनों को जप्त किया गया ।जिससे सरकार को लगभग करोड़ों रुपये के राजस्व का फायदा होगा।बताते चलें कि कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के डीड़खीली टोल प्लाजा के पास एन एच 2पर 13 फरवरी को अहले सुबह कैमूर प्रशासन की तरफ से ओवर लोड के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया जिसमे 42 ट्रक एवं 8 ट्रैक्टर को को जप्त किया गया। इस कारवाई से ट्रक मालिको मे हडकम्प मच गया बालू लदे ट्रको का चक्का जहा तहा थम गया एन एच 2पर कुछ समय के लिए सन्नाटा फैल गया।

बतादे की सोन नदी से बालू का बेखौफ अवैध खनन किया जा रहा है जिससे एन एच 2 पर बेहिसाब ओवरलोड गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है इसे देखते हुए सोमवार की अहले सुबह बिहार के सबसे बड़े समेकित चेकपोस्ट मोहनिया पर पुलिस और प्रशासन ने सर्जिकल स्ट्राइक किया तो 42 बालू लदे ओवरलोड ट्रक और 8 ट्रैक्टर जब्त किए गए अनुमान के मुताबिक ओवरलोडेड गाड़ियों से करोड़ रुपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा। यह माना जा रहा है कि इस साल की यह सबसे बड़ी कार्यवाई है कार्यवाई का नतीजा मोहनिया चेकपोस्ट से सुबह 3 बजे के बाद एक भी गाड़ियां यूपी के तरफ नहीं गुजरी यह कार्रवाई मोहनिया के डीसीएलआर राकेश कुमार सिंह ने कैमूर डीएम के निर्देश पर किया। इस दौरान इस टीम में अंचलाधिकारी दुर्गावती लक्ष्मण सिंह बीपीआरओ भभुआ अमृतेश कुमार सिंह बीपीआरओ मोहनिया लोकजित सिंह के अलावा दुर्गावती मोहनिया की थाना पुलिस भी मौजूद रही। डीसीएलआर मोहनिया राजेश कुमार सिंह ने कि यह बात सुनने में आ रही थी कि नेशनल हाईवे 2 के रास्ते बेतरतीब तरीके से बालू की ओवरलोडिंग की जा रही है ।

ऐसी स्थिति में डीएम कैमूर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है सभी गाड़ियों को सीज कर दिया गया है पकड़ी गई गाड़ियों से खनन विभाग नए कानून के तहत जुर्माना वसूल करेगा तो वही परिवहन विभाग अपना आपको बता दें कि जैसे ही चेकपोस्ट पर यह कार्रवाई शुरू हुई ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ियों को बंद कर मौके से फरार हो गए ऐसे में मुसीबत खड़ी हो गई की गाड़ियों को हाईवे से हटाया कैसे जाए ऐसी स्थिति में मोहनिया डीसीएलआर ने ट्रक के टेक्नीशियन को बुलाया और सभी गाड़ियों के लाॅक को खुलवाया गया फिर क्रेन के जरिए और या फिर गाड़ियों को चला कर यार्ड में लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई साथ ही उच्च अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि एक भी गाड़ियां यहां से जानी नहीं चाहिए।
Post Views: 155