किशनगंज :ठाकुरगंज में युवक की हत्या से सनसनी,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय

सीमावर्ती जिला किशनगंज एकबार फिर से हत्या की वारदात को लेकर चर्चा में है। खबर दरअसल ठाकुरगंज थानाक्षेत्र से है जहाँ 16 वर्षीय नाबालिग युवक की अज्ञात अपराधियों द्वारा नृशंस हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि दुधौटी ग्राम पंचायत के स्कूल टोला निवासी मतीउर रहमान के इकलौते पुत्र मो साहिल की लाश कोचभिट्ठा गांव और स्कूल टोला के बीच पायी गई है। जानकारी के मुताबिक़ मृतक साहिल बीती रात को कोचभिट्ठा गांव में आयोजित एक जलसा कार्यकम से अपने घर लौट रहा था जहाँ बीच रास्ते में ही उनकी हत्या कर दी गई।

मृतक के छाती और पेट में जख्म के कई निशान पाएं गए हैं। हालाँकि हत्या चाकू से गोदकर या फिर गोली मारकर की गई है यह अभी स्पष्ट नही हो पाया है। उधर घटना की सूचना पर ठाकुरगंज पुलिस वारदात स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है और घटना के पीछे जो भी कारण रहा है उसकी जाँच में जुट गई है। वहीं इस हृदय विदारक घटना के बाद घर के इकलौता चिराग के बुझने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों के दहाड़ और चीत्कार से हर एक शख्स की आँखे नम है। बताया यह भी जा रहा है कि मृतक साहिल 10 वीं कक्षा का छात्र था जिनकी फ़रवरी माह में मैट्रिक परीक्षा थी। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।














[the_ad id="71031"]

किशनगंज :ठाकुरगंज में युवक की हत्या से सनसनी,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!