नकली डीजल पेट्रोल बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ । 4 गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

अंतरराज्यीय गिरोह के सरगाना का हुआ पर्दाफाश ।2430 लीटर नकली डीजल पेट्रोल जप्त

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के हाटगांव में बुधवार को 11 ड्राम नकली डीजल व पेट्रोल के साथ वाहन चालक धराया। टेढ़ागाछ पुलिस ने मौके पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर 2 हजार 4 सौ 30 लीटर नकली डीजल एवं पेट्रोल जप्त किया है।थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि एक अंतरराज्यीय गिरोह के सरगाना का पर्दाफाश हुआ है।

टेढ़ागाछ पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधि की सहयोग से बंगाल के पांजीपोरा धर्मपुर गोलपोखर से नकली डीजल एवं पेट्रोल लाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। जो किशनगंज के टेढ़ागाछ सहित पूरे सीमांचल में सप्लाई करता था और यह काला धंधा बहुत दिनों से टेढ़ागाछ में फल फूल रहा था।

इसकी शिकायत कई बार स्थानीय किसानों व जनप्रतिनिधियों ने पुलिस को की थी।टेढ़ागाछ पुलिस ने जनप्रतिनिधि की मदद से पिकअप वैन से 2430 लीटर नकली मिलावटी तेल को जप्त किया।वहीं वाहन चालक से पूछताछ के बाद और तीन लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है।

इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है।जिसमें तीन लोग बंगाल के और एक बिहार का निवासी है। जिसमें आजम आलम पिता नौशाद ,एवं मोहम्मद बाबुल पिता इसहाक और उमर अली पिता नसीरुद्दीन साकिन कासीबाड़ी माझोक वार्ड नंबर 05 थाना ग्वालपोखर जिला उत्तर दिनाजपुर बंगाल का निवासी बताया जा रहा है।

वही एक स्थानीय निवासी की भी गिरफ्तारी हुई है। रहीम पिता जमरूद्दीन साकीन झाला थाना टेढ़ागाछ जिला किशनगंज का एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या 63/20 के तहत किशनगंज जेल भेजा गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बीबीगंज के दुबरी टोला के नाहीद नामक एजेंट के माध्यम से पूरे टेढ़ागाछ में नकली डीजल एवं पेट्रोल बेचा रहा था और भारी पैमाने पर नकली गोरखधंधा चला रहा है। जिसमें बहुत से लोग इस धंधे में संलिप्त होने का पर्दाफास हुआ है।यहां तक कि पेट्रोल पंप की भी मिलीभगत बताई जा रही है। ऐसे गोरख धंधा चलाने वाले पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। जल्दी बड़ी खुलासा होने की संभावना बताई जा रही है।

नकली डीजल पेट्रोल बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ । 4 गिरफ्तार

error: Content is protected !!