हिंदुस्तान के कड़े तेवर के बाद चीनी सेना हटी पीछे -सूत्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

भारत चीन में जारी गतिरोध और चीन पर बढ़ते दबाव के बाद चीनी सेना ने अपने कदम पीछे हटा लिए है । मालूम हो कि बीते दिनों भारतीय विदेश मंत्री और चीनी विदेश मंत्री के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कह दिया था कि गलवान में चीनी सेना को अपनी हद में रहना होगा ।

वहीं कमांडर लेवल की हुई बैठकों में भी भारत ने चीन को हद में रहने की चेतावनी दी थी ।जिसका नतीजा हुआ है कि चीनी सेना पीछे हट गई है ।मालूम हो कि 15/16 जून को चीन द्वारा किए गए कायराना हरकत से पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया था जो अभी भी जारी है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 22 जून को ही चीन ने आश्वासन दिया था कि वो अपनी सेना को पीछे हटा लेगा जिसके बाद आज चीनी सेना पीछे हटी है ।

हिंदुस्तान के कड़े तेवर के बाद चीनी सेना हटी पीछे -सूत्र

error: Content is protected !!