नवादा :अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग निकला, पुलिस की दबिश पर प्रेमी जोड़ा पहुंचा थाने 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास 

अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग का निकला है ।मालूम हो कि पुलिस की दबिश पर आज प्रेमी जोड़े ने थाना पहुंच कर पुलिस को शादी करने की जानकारी दी है ।मामला जिले के नवादा थाना क्षेत्र के गोंडा पुर का है जहां लड़की के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण का मामला रवि कुमार नामक युवक पर लगाया था ।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रवि के यहां दबिश बनाया तब जाकर आज रवि और मुस्कान थाना पहुंचे और उन्होंने बताया कि वो लोग बालिग है एवं उन्होंने शादी कर लिया है ।रवि ने बताया कि उन लोगो ने दिल्ली में शादी कर लिया है और आज पुलिस के बुलाने पर दोनों यहां पहुंचे है ।पुलिस पूरे मामले पर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।

[the_ad id="71031"]

नवादा :अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग निकला, पुलिस की दबिश पर प्रेमी जोड़ा पहुंचा थाने 

error: Content is protected !!