कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पर 11 माह पहले एक शिक्षक ने एक कोचिंग पढ़ने गयी छात्रा को भगाकर शादी कर लिया. जिसके बाद छात्रा के परिजनो के द्वारा करमचट थाने मे शिक्षक के उपर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. वहीं पुलिस द्वारा छात्रा को बरामद किए जाने के बाद कोर्ट मे पेश किया गया जहा पर कोर्ट ने छात्रा की मर्जी के मुताबिक अपने पति के साथ ही रहने देने का फैसला सुनाया है.
घटना करमचट थाना क्षेत्र की है. जहां कोचिंग पढ़ने गयी इंटरमीडिएट की छात्रा कोचिंग वाले शिक्षक के साथ ही फरार हो गयी थी.दरअसल 27 जनवरी 2021 को प्रतिदिन की तरह इण्टरमीडिएट की छात्रा 12 बजे कोचिंग पढ़ने के लिए चेनारी गयी थी लेकिन वह देर शाम तक नहीं लौटी. जब छात्रा के पिता को जानकारी हुआ कि उनकी बेटी के साथ शिक्षक का बात चीत हो रहा था. तो शिक्षक पर शादी की नीयत से बेटी को अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.
करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के बनौली गांव से कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक गौतम चौधरी के घर से चेनारी थाने के पुलिस के सहयोग से छापेमारी का अपहृत छात्रा को बरामद किया गया.
वहीं नामजद अभियुक्त शिक्षक फरार है. बताया जाता है कि अभियुक्त शिक्षक छात्रा को शादी की नीयत से भगा कर हैदराबाद ले गया, जहां रह कर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करने लगा.
इस दौरान छात्रा ने शादी करने के बाद एक बच्चे को जन्म दिया. बरामद अपहृता को उस केस की अनुसंधानकर्ता सविता देवी द्वारा कोर्ट में ले जाकर 164 का बयान दर्ज कराया गया. कोर्ट में अपहृता का 164 का बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया कि अपहृता अपने ससुराल पक्ष में रहेगी. जिसके लिए पुलिस द्वारा ससुराल पक्ष के परिजनों को सौंप दिया जाए. जिसके बाद ससुराल पक्ष के परिजनों को अपहृता को सौंप दिया गया.
Post Views: 179