बिना परमिट फिटनेस इंश्योरेंस के पकड़े गए वाहनों से वसूला गया 75000 जुर्माना
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
शनिवार को जिला मुख्यालय के अखलासपुर बस स्टैंड के समीप डीटीओ रामबाबू के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। जिसमें बिना परमिट इंसुरेंस फिटनेस और बिना पोलूशन प्रमाण पत्र के पकड़े गए एक वाहन से 75,000 जुर्माना वसूल किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में वाहनों की जांच की जा रही है। जांच अभियान के दौरान विशेष रूप से सवारी वाहनों पिक अप की जांच की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि वाहन मालिकों द्वारा निबंधन कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं।
जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है। बिना परमिट और नंबर प्लेट के पकड़ेजाने पर वाहनों का परमिट रद्द किया जाएगा।जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सभी वाहनों का फिटनेस परमिट सहित सभी संबंधित कागजातों की भी जांच की जा रही है। निर्धारित स्टैंड से बाहर सवारी बैठाने के चक्कर में कई वाहन चालक सड़क पर ही वाहन खड़ा करते हैं।
जिससे अक्सर जाम की समस्या भी बनी रहती है। ऐसे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। बस स्टैंड सहित ऑटो स्टैंड में भी निर्धारित जगह पर ही वाहन खड़ा करें पकड़े जाने पर वाहनों को जप्त करते हुए जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। सभी स्टैंड में वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 147