बिहार :मधुबनी में पत्रकार की नृशंस तरीके से जलाकर हत्या ,बोरे में बंद मिली अधजली लाश 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /मधुबनी 

बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में स्थानीय मीडियकर्मी अविनाश झा की अपराधियों ने जला कर हत्या कर दी। मृतक का अधजला शव बोरें में बंद मिला है। शव मिलने के बाद पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है।मृतक पत्रकार अविनाश झा बेनीपट्टी बाजार के लोहिया चौक के रहने वाले थे और बीते 9 नवंबर की रात से ही गायब थे । मृतक के परिजनों ने मीडिया को बताया कि अविनाश ने बेनीपट्टी में चल रहे अबैध नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ चलाया था।  जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी मिली थी।इस बीच अविनाश झा बीते 9 नवम्बर की रात्रि को अपने घर से अपनी मोवाईल पर बात करते हुए बाहर निकाला जिसके बाद घर वापस नही आया ।






 अविनाश झा के भाई चंद्र शेखर झा ने 11 नवम्बर को बेनीपट्टी थाना में लिखित आवेदन देकर 10 से ज्यादा नर्सिंग होम ,निजी क्लिनिक संचालकों पर साजिश के तहत अविनाश का अपहरण करने करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था पर पुलिस ने तत्काल किसी तरह की कार्रवाई नहीं की ।इस बीच उसकी हत्या कर दी गयी और उसका शव उड़ेन गांव में पीपल पेड़ के समीप से एक बोरे में बंद अधजली हालत में बरामद किया है।शव बुरी तरह जला था जिससे उसकी पहचान नही हो पा रही थी,पर परिजनो ने अंगूठी व अविनाश के लाल शर्ट से पहचाना ।
पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में चार दिन पहले मौत होने की बात सामने आई है।पुलिस इस मामले में अभी ज्यादा कुछ नहीं बोल रही है और पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। युवा मीडियाकर्मी के इस तरह की हत्या से जिले के सभी मीडियाकर्मी आक्रोशित हैं और पुलिस से आरोपी की शिनाख्त कर जल्द कार्रवाई की मांग कर रहें हैं।











बिहार :मधुबनी में पत्रकार की नृशंस तरीके से जलाकर हत्या ,बोरे में बंद मिली अधजली लाश 

error: Content is protected !!