देश/डेस्क
सर्वदलीय बैठक में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा की भारत की एक इंच जमीन भी किसी के कब्जे में नहीं है साथ ही कहा की हमारे सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है ।पीएम ने कहा कि भारत का कोई भी पोस्ट किसी के कब्जे में नहीं है साथ ही कहा की LAC में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है ।
पीएम ने साफ लफ्जो में कहा कि भारत सभी सीमा पर एक साथ लड़ने में सक्षम है ।पीएम ने ना सिर्फ चीन को बल्कि भारत की विपक्षी पार्टी को भी संकेत दे दिया की वो दुश्मन को वो छोड़ने वाले नहीं है ।
पीएम ने यह भी कहा कि पहले चीनी सैनिकों को आने जाने पर रोका टोका नहीं जाता था इसलिए उनका मनोबल बढ़ गया था लेकिन अब रोका जाने लगा तो वो इस तरह की हरकत कर रहे है । पीएम ने कहा देश को सेना की सूझबूझ पर भरोसा है साथ ही उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों को भी भरोसा दिलाया की पूरा देश उनके साथ है ।
पीएम ने कहा कि जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठा कर देखा उसे हमारे वीर सपूत सबक सिखा कर गए है ।पीएम ने कहा की चीन ने जो किया उससे पूरा देश आहत है साथ ही देश के नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा की सीमा पर सेना पूरी तरह चौकस है और उसे छूट दी गई है ।
पीएम ने कहा भारत शांति चाहता है । लेकिन अपनी संप्रभुता सर्वप्रथम है ।पीएम ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक कदम है उसे तेज गति से आगे भी किया जाता रहेगा ।पीएम ने देश वाशियो को पीएम ने आश्वस्त किया और बैठक में शामिल सभी नेताओ का आभार व्यक्त किया ।