बिहार : जदयू नेता का बयान ,आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण का लाभ ,तभी होगा न्याय के साथ विकास 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


बिहार /डेस्क 

जातीय जनगणना करवाए जाने की मांग को लेकर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है ।वहीं जदयू प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने जातीय जनगणना के साथ साथ आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने की मांग कर एक नई बहस छेड़ दिया है । 

श्री आलोक ने ट्वीट कर कहा की क्या आरक्षण का लाभ उन लोगों को मिलना चाहिए जो जाति के नाम पर पिछड़ी या अनुसूचित हैं ।लेकिन आर्थिक दृष्टि से मॉल ,ज़मीनो के मालिक हैं , लखपति करोड़पति हैं ? उन्होंने कहा की जातीय जनगणना अनिवार्यता हो लेकिन आर्थिक आधार के साथ , तभी न्याय के साथ विकास और विश्वास होगा । श्री आलोक ने कहा आरक्षित सीटों पे लोकसभा और विधान सभा और स्थानीय निकाय चुनावों में भी आर्थिक आधार होना चाहिए तभी असली ग़रीबों की आवाज़ सदन में गूंजेगी अन्यथा एक ही नेता की अगली पौध को मौक़ा मिलता रहेगा और अन्य छूट जाएंगे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




बिहार : जदयू नेता का बयान ,आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण का लाभ ,तभी होगा न्याय के साथ विकास 

error: Content is protected !!